गूगल, फेसबुक और यूट्यूब नहीं रहेगें फ्री

अभी आप इंटरनेट यूज करने के लिये अपने हिसाब से
डेटापैक का चयन करते हैं और इंटरनेट पर अपनी
मर्जी का कुछ भी जैसे वॉट्सऐप, स्काइप,
वाइबर, फेसबुक, गूगल सर्च या यूट्यूब यूज करते हैं जिसमें
आपके डेटापैक के हिसाब से स्पीड और डेटा मिलता है,
यानि जैसा रीचार्ज वैसी स्पीड
इसमें किसी को काई परेशानी
नहीं होती है, इसे नेट
न्यूट्रैलिटी कहते हैं।
इससे आपको तो फायदा है लेकिन टेलिकॉम कंपनियां इस बात से
परेशान हैं चूकिं अब आप केवल इंटरनेट डेटापैक का श्ाुल्क देकर
वॉट्सऐप, स्काइप, वाइबर, फेसबुक जैसी सर्विस का
यूज कर इंटरनेट से कहीं भी
आसानी से कॉल करते हैं मैसेज भेज सकते हैं, जिससे
एस0एम0एस0 तो खत्म ही हो गये हैं, जिससे
टेलिकॉम कंपनियों को घाटा हो रहा है, जिसकी वजह से
वह नेट न्यूट्रैलिटी को ख्ात्म करना चाहते हैं।
क्या है नेट न्यूट्रैलिटी से फायदा
नेट न्यूट्रैलिटी से आप इंटरनेट पर पूरी
तरह से आजाद हैं, एक बार डेटापैक डलवाने के बाद आप
किसी भी बेवसाइट को यूज कर सकते हैं
और जो स्पीड आपने सलेक्ट की है वह
सभी बेवसाइट पर एक समान रहेगी। कोई
भी बेवसाइट या एप्लीकेशन के लिये अलग
से फीस नहीं देनी
होती है। सब कुछ फ्री होता है। ‘नेट
न्यूट्रैलिटी’ में सभी प्रकार के इंटरनेट
ट्रैफिक के साथ समान बर्ताव किया जाता है।
नेट न्यूट्रैलिटी खत्म होने से क्या
नुकसान होगा
उसके लिए अलग से इंटरनेट प्लान लेना पड़ेगा। अगर नेट
न्यूट्रैलिटी खत्म हुई तो आपके लिये गूगल, फेसबुक
और यूट्यूब नहीं रहेगें फ्री।
जो बेवसाइट टैलीकॉम कम्पनियों को फीस
देगें या उनसे जुडे होगें केवल वही फ्री
होगें, इसके अलावा यूजर के लिये इंटरनेट के अन्य बेवसाइट ब्लॉक
होगें या बहुत स्लो होगें, अगर यूजर उन्हें यूज करना चाहेगा
तो
net neutrality india petition, net neutrality india
trai, net neutrality meaning, legal aspects of
network neutrality india, why is net n