Whatsapp Grup Update send one click msg |
आप सभी का स्वागत है मेरी आज की पोस्ट में आज की पोस्ट के द्वारा मैं आपको एक बहुत ही काम की न्यूज़ देने वाला हु. यह न्यूज़ है WhatsApp से जुडी कल मुझे व्हाट्सएप्प में एक नया फीचर्स देखने को मिला। ये फीचर्स सच में मेरे लिए बहुत काम का है. और मुझे मालुम है यह आप लोगो के भी बहुत काम आएगा।
व्हाट्सएप्प का यह लेटेस्ट फीचर्स है ग्रुप से जुड़ा। अब आप एक ही क्लीक से सभी ग्रुप में या सभी मेंबर को एक साथ मैसेज को भेज सकते हो. पहले एक एक ग्रुप खोलकर मेसेज को भेजना पड़ता था. लेकिन व्हाट्सएप्प ने मुझ जैसे लाखो करोडो यूजर के लिए अपने लेटेस्ट फीचर्स को अपडेट किया है.
मेरे लिए यह बहुत काम का फीचर्स है क्योंकि मेरे वेबसाइट वाले नम्बर को देश भर के लोगो ने मुझे अपने ग्रुप में ऐड किया हुवा है. आपको शायद यकीन ना हो मैं लगभग 1500 ग्रुप के अंदर जुड़ा हुवा हु. हर तरह के ग्रुप मेरे व्हाट्सएप्प नम्बर पर मौजूद है. मुझे इन सब ग्रुप से बस एक ही फायदा है जो भी में पोस्ट अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर करता हु. उसका लिंक इन सभी ग्रुप में पेस्ट कर देता हु. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक मेरी पोस्ट पहुचे।
लगभग 1500 ग्रुप के अंदर अपनी पोस्ट का लिंक पेस्ट करने में मुझे लगभग 3 घण्टे का टाइम लगता है. मैं सुबह 4 बजे उठकर यह काम करता हु। सभी ग्रुप के अंदर अपनी पोस्ट का लिंक देने से मेरे साथ लोग नए नए लोग जुड़ते है. इसका मुझे फायदा होता है इसलिए में सभी ग्रुप में अपनी पोस्ट के लिंक सेंड करता हु.
हालांकि तीन घण्टे तक इतने ज्यादा ग्रुप में लिंक पेस्ट करने से मुझे थकावट भी होती है. लेकिन इस थकावट से ज्यादा मेरे लिए मेरी मेहनत है. व्हाट्सएप्प के इस लेटेस्ट फीचर्स से मुझे बहुत फायदा होगा कम से कम मेरा टाइम तो बचेगा। और आप सभी जानते ही हो टाइम इज मनी.
मेरे पास जितना ज्यादा टाइम होगा उतनी ज्यादा मैं आप लोगो के लिये पोस्ट लाऊंगा। Whatsapp के इस लेटेस्ट अपडेट से मेरी तरह उन करोडो यूजर को बहुत फायदा होगा जो Whatsaapp ग्रुप का इस्तेमाल करते है. और आप ग्रुप के साथ साथ कई लोगो के पर्सनल नम्बर पर भी मैसेज एक साथ भेज सकते हो।
मैं आपको बताना चाहूंगा मेरा Whatsapp का वर्जन 2.16.252 है. अगर आप पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे है तो तुरंत ही इसे अपडेट करे. और मेरी तरह इसके लेटेस्ट फीचर्स का फायदा उठाये। सभी को एक साथ मैसेज भेजने के लिए आपको उस मैसेज को सलेक्ट करना होगा। जो आपको सभी को भेजना है. मैसेज सलेक्ट करने के बाद फॉरवर्ड बटन पर क्लीक करे. और उन मेंबर या ग्रुप को एक एक करके सलेक्ट कर जिन पर आपको मैसेज भेजना है.
No comments:
Post a Comment