फोन रखने वाले रहे सावधान Phone rakhne vale rahe savdhan


फोन रखने वाले रहे सावधान Phone rakhne vale rahe savdhan ~ Satishsurbra.com


घटना के बाद पता चला की उस समय फ़ोन में लोकल बैटरी लगी थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ था. अगर आप भी अपना फोन तकिए के नीचे रखकर सोते हैं तो सावधान हो जाइए.
हालांकि फोन को चार्ज करने और रखरखाव के स्तर पर लोगों को अभी और जागरुक करने की जरूरत है. इसीलिए कंपनी यूजर गाइड में चेतावनी भी छापती है, जिसमें लिखा है कि डिवाइस को बिस्तर या ऐसी किसी चीज से ढकने पर हवा का फ्लो रुक सकता है और आग लग सकती है.इसलिए यूजर गाइड को ध्यान से पढ़े और दिए गए निर्देशों का पालन करे

No comments:

Post a Comment