पथरी को बिना किसी तकलीफ बाहर कर देंगे ये रामबाण देसी तरीक

पथरी को बिना
किसी
तकलीफ बाहर
कर देंगे ये रामबाण
देसी
तरीके

पथरी को बिना किसी
तकलीफ बाहर कर देंगे ये रामबाण
देसी तरीके —
_____________________________________________________
पथरी एक ऐसी
बीमारी है जिसमें
रोगी को असहनीय
पीड़ा सहन करनी
पड़ती है। सामान्यत: पथरी
हर उम्र के लोगों में पाई जाती है लेकिन फिर
भी यह बीमारी
महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में अधिक
तकलीफ देने वाली
होती है।
पथरी के लक्षण- कब्ज या दस्त का लगातार
बने रहना , उल्टी जैसा होना
बैचेनी, थकान, , तीव्र पेट दर्द
कुछ मिनटो या घंटो तक बने रहना। मूत्र
संबंधी संक्रमण साथ ही बुखार,
कपकपी, पसीना आना, पेशाब के
साथ-साथ दर्द होना ,बार बार और एकदम से पेशाब आना,
रुक रुक कर पेशाब आना, रात में अधिक पेशाब आना, मूत्र
में रक्त भी आ सकता है, पेशाब का रंग
असामान्य होना।
पथरी से बचने के तरीके- ज्यादा
पानी पीएं।
– आहार में प्रोटीन, नाइट्रोजन तथा सोडियम
की मात्रा कम हो।
– चाकलेट, सोयाबीन, मूंगफली,
पालक आदि का सेवन बहुत ज्यादा न करें।
– आवश्यकता से अधिक कोल्डड्रिंक्स भी
नुकसान पहुंचा सकती हैं।
– विटामिन-सी की
भारी मात्रा न ली जाय।
– नारंगी आदि का रस (जूस) लेने से
पथरी का खतरा कम होता है।
– हर महीने में पांच दिन एक
छोटी चम्मच अजवाइन लेकर उसे
पानी से निगल जाएं।
पथरी के कुछ देसी इलाज-
– यदि मूत्र पिंड में पथरी हो और पेशाब रुक
रुक कर आना चालू हो गया है तो एक गाजर को नित्य
खाना चालू कर देना चाहिये।
– तुलसी के बीज का
हिमजीरा दानेदार शक्कर व दूध के साथ लेने
से मूत्र पिंड में फंसी पथरी
निकल जाती है।
– जीरे को मिश्री
की चाशनी बनाकर उसमें या
शहद के साथ लेने पर पथरी घुलकर पेशाब
के साथ निकल जाती है।
– एक मूली को खोखला करने के बाद उसमे
बीस-बीस ग्राम गाजर शलगम के
बीज भर दें, उसके बाद मूली को
भून लें,उसके बाद मूली से बीज
निकाल कर पीस लें। सुबह पांच या छ: ग्राम
पानी के साथ एक माह तक पीते
रहे,पथरी और पेशाब वाली
बीमारियों में फायदा मिलेगा।
Leave a comment

No comments:

Post a Comment