पुलिस वैन के आगे लेटे रामपाल समर्थक, 15 चोटिल

रोहतक। करौंथा के सतलोक आश्रम के सामने नौ
साल पहले बवाल के दौरान हुई युवक की मौत मामले
में रामपाल सहित 33 लोगों की कोर्ट में पेशी हुई।
बता दें कि इस मामले में कुल 38 आरोपी हैं। 3 को पहले
भगौड़ा घोषित किया जा चुका है तथा एक की
मौत हो चुकी है। एक बुधवार को पेशी पर न आने से
भगौड़ा घोषित कर दिया है।
हिसार में पेशी के दौरान समर्थकों व पुलिस के बीच
झड़प से सबक लेते हुए लोगों को कोर्ट परिसर से दो
सौ मीटर दूर रखा गया, लेकिन 11.05 बजे हाजिरी
के बाद रामपाल वापस जाने लगा तो समर्थकों ने
पुलिस घेरा तोड़ दिया और दौड़ लगाते हुए रामपाल
को ले जा रही पुलिस वैन के सामने लेट गए। उन्हें हटाने
के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान हुई
झड़प में एक दर्जन समर्थक जख्मी हो गए। 15 मिनट
बाद रामपाल को यहां से रवाना करने के बाद पुलिस
ने राहत की सांस ली।
12 जुलाई 2006 को करौंथा के सतलोक आश्रम में
रामपाल समर्थकों व आर्य समाजियों के बीच बवाल
में झज्जर निवासी सोनू की मौत हो गई थी। इस
मामले में रामपाल और उसके समर्थकों के खिलाफ
हत्या का केस दर्ज हुआ था। इसी मामले में बुधवार को
रामपाल की पेशी हुई। रामपाल के वकील रघुवीर
सिंह हुड्डा ने बताया कि केस एविडेंस पर चल रहा है।
22 व 23 जुलाई को भी रामपाल गवाही पर
व्यक्तिगत तौर पर पेश होगा। बुधवार को रामपाल
को रहनुमाई के लिए कोर्ट में लाया गया था।
समर्थकों ने रोकी वैन पुलिस में मचा हड़कंप
पुलिस वैन रामपाल को लेकर कोर्ट से निकली तो
कोर्ट की तरफ खड़े समर्थक पुलिस को चकमा देकर लघु
सचिवालय के बीच से दौड़ पड़े। भगदड़ मची तो पुलिस
के होश उड़ गए। पुलिस कुछ कर पाती, इससे पहले ही
समर्थक दूसरे रोड पर स्थित आईसी कॉलेज के सामने
जा पहुंचे और रामपाल को ले जा रही वैन को रुकवा
लिया। समर्थकों को हटाने की कोशिश की तो वे
सड़क पर लेट गए, जिसके बाद उनकी पुलिस से झड़प हुई।
मशक्कत के बाद समर्थकों को सड़क से हटाकर रामपाल
को वहां से निकाला गया।
समर्थकों ने रोकी वैन पुलिस में मचा हड़कंप
पुलिस वैन रामपाल को लेकर कोर्ट से निकली तो
कोर्ट की तरफ खड़े समर्थक पुलिस को चकमा देकर लघु
सचिवालय के बीच से दौड़ पड़े। भगदड़ मची तो पुलिस
के होश उड़ गए। पुलिस कुछ कर पाती, इससे पहले ही
समर्थक दूसरे रोड पर स्थित आईसी कॉलेज के सामने
जा पहुंचे और रामपाल को ले जा रही वैन को रुकवा
लिया। समर्थकों को हटाने की कोशिश की तो वे
सड़क पर लेट गए, जिसके बाद उनकी पुलिस से झड़प हुई।
मशक्कत के बाद समर्थकों को सड़क से हटाकर रामपाल
को वहां से निकाला गया।

No comments:

Post a Comment