अपने स्मार्टफ़ोन की देखभाल ऐसे करे

अपने स्मार्टफ़ोन की देखभाल ऐसे करें
6 जुलाई 2015
साझा कीजिए
गर्मी की छुट्टियां ख़त्म हो गई हैं. बच्चों ने आपके
फ़ोन का थोड़ा इस्तेमाल भी किया होगा.
अब आप खुद ही फ़ोन इस्तेमाल करेंगे इसलिए थोड़ी
सफाई करना ज़रूरी है ताकि जो चीज़ ज़रूरी नहीं है
उसे आप फ़ोन से डिलीट कर दें.
सबसे पहले अपने फ़ोन का बैकअप ले लें. आईफ़ोन,
ब्लैकबेरी, एंड्रॉयड और विंडोज़ - सभी फ़ोन के बैकअप
लेने का तरीका अलग अलग है.
अपने डेटा को सुरक्षित करने के बाद ही आगे बढ़ें. कैश
मेमोरी को भी क्लियर कर लीजिए. इसका बहुत
अच्छा असर फ़ोन पर दिखाई देगा.
फोटो और वीडियो आपके फ़ोन को सबसे ज़्यादा
धीमा कर देते हैं.
ड्रॉपबॉक्स, वनड्राइव, जैसी किसी सर्विस का
इस्तेमाल करने के लिए इन्हें सेव कीजिए और फिर चुनकर
अनचाहे फोटो और वीडियो डिलीट कर दीजिए.
कई पुराने ऐप, जिन्हें आपने परखने के लिए डाउनलोड
किया था, उन्हें डिलीट कर सकते हैं.
फोन को बनाएं तरोताज़ा
कुछ लोग हैं अपने काम से जुड़े ऐप डाउनलोड करते हैं और
कुछ दिन बाद उसका इस्तेमाल बंद हो जाता है. ये
आपके फ़ोन पर बिना वजह स्पेस लेते हैं और आपके बारे
में जानकारी भी लेते हैं.
इन्हें हटाना ज़रूरी है.
डाउनलोड फोल्डर भी चेक करना बढ़िया होगा.
डाउनलोड फोल्डर में ऐसे दर्जनों फोटो और फाइलें
होती हैं जो किसी काम की नहीं होतीं, उन्हें
डिलीट कीजिए और फ़ोन की परफॉरमेंस बेहतर
कीजिए.
आइफ़ोन, ब्लैकबेरी, एंड्रॉइड और विंडोज़ फ़ोन और
लोकेशन सर्विस बैटरी की जान ले लेते हैं. इसलिए
बेहतर होगा कि इसे एक बार फिर चेक कर लें. ज़रुरत
नहीं होने पर इन्हें ऑफ कर दें.
एक बार अगर फ़ोन को रिसेट कर दें तो उसकी रफ़्तार
ज़रूर बेहतर हो जाएगी. इससे सभी अनचाहे फाइल,
डाउनलोड, सेटिंग वगैरह गायब हो जाते हैं. फ़ोन वैसा
ही हो जाएगा जैसा आपने उसे खरीदा था.
हालाँकि ऐसा करने से पहले आपने एक बार ठहरकर
सोच लेना चाहिए कि कहीं ऐसी कोई चीज़ तो
ग़ायब नहीं हो जाएगी जिसकी आपको बहुत ज़रूरत है.

No comments:

Post a Comment