दुनिया के ये 30 FACTS

1: फिलिपिन्स में पाया जाने वाला बोया पक्षी
प्रकाश में रहने का इतना शौकीन होता है कि अपने
घोंसले के चारो और जुगनु भरकर लटका देता है.
2.वेटिकनसिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है इसका
क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मील है और इसकी आबादी लगभग
770 है. इनमें से कोई भी इसका परमानेंट नागरिक नही
है.
3.नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर
चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन
156 बार प्रति मिनट थी.
4.धरती के गुरूत्वाकर्षण के कारण पर्वतों का 15,000
मीटर से ऊँचा होना संभव नही है.
5.रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने
सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था.
6.1992 के क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड को हराते हुए
जिम्बाब्वे ने बड़ा उल्टफेर कर दिया था. पहले
बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सिर्फ 134 रन बनाए
और इंग्लैंड का काम आसान कर दिया लेकिन हुआ
ऐसा नही, इंग्लैंड की टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई.
7. 269 मीटर की ऊँचाई वाले टाइटैनिक को अगर
सीधा खड़ा कर दिया जाए तो यह अपने समय की हर
इमारत से ऊँचा होता .
8.टाइटैनिक की चिमनिया इतनी बड़ी थी कि इनमें
से दो ट्रेने गुजर सकती थी.
9.सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी.
10.हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी
जुबान के भी निशान भिन्न होते है.
11.विश्व में अभी भी 30 प्रतीशत लोग ऐसे है
जिन्होंने कभी मोबाइल का प्रयोग नही किया.
12.औसतन हर दिन 12 नव-जन्में बच्चे किसी ओर मां-
बाप को दें दिए जाते हैं.
13.आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है.
14.Righted-handed लोग औसतन left-handed लोगों
से 9 साल ज्यादा जीते हैं.
15.शहद एक एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि
हजारों सालों तक खराब नही होता. Egypt के
पिरामिडों में फैरो बादशाह की क्रब में पाया गया
शहद जब खोजी वैज्ञानिकों द्वारा चखा गया तब
भी वह उतना हीस्वादिष्ट था. बस उसे थोडा गरम
करने की जरूरत थी.
16.एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन
खींची जाए तो वह 35 किलोमीटर लंम्बी होगी
जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकते है.
17.एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है.
18.गोरिल्ला एक दिन मे ज्यादा से ज्यादा 14 घंटे
सोते है.
19.हर साल लोग साँपों के ज्यादा मधु मक्खियों
द्वारा काटे जाने  से मारे जाते है.
20.कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा
जाते हैं.
21.कुछ शेर दिन में 50 बार सहवास करते है.
22.तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से
चखती है.
23.1386 ईसवी में फ्रांस में लोगो द्वारा एक सुअर
को एक बच्चे के क़त्ल के दोष में फाँसी पर लटका
दिया गया था.
24.मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर
भी काम करती है.
25.एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है.
26.क्या आप जानते है छिपकली का दिल 1 मिनट में
1000 बार धड़कता है.
27.अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी
शराब या रस डाल दिया जाए तो यह पागल हो
जाएगा और खुद को डंक मार लेगा.
28.एक औसत मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट
पाना असंभव है.
29.जो लोग इस को पढ़ रहे है उन में से 75 % से ज्यादा
लोग अपनी कुहनी चाटने की कोशिश करेगे.
30.अगर आप जोर से छीके तो आप अपनी पसली
तुडवा सकते हैं.
WORLDS 06:36
HOME WORLDS दीनुया के ये 30 FACTS आपको हैरान कर देंगे

No comments:

Post a Comment